Nojoto: Largest Storytelling Platform

आप सभी कामों में व्यस्त हो, थोड़ा वक्त निकालो मेरे

आप सभी कामों में व्यस्त हो,
थोड़ा वक्त निकालो मेरे लिए भी,
मेरे मृत्यु होगी तो आओगे ,
उसी वक्त के साथ कफ़न चढ़ाने।
★★★★★★★
मृत्यु के साथ मुझे क्या ,
मेरे गुनाहों को भी भुला दोंगे;
तो फिर आ जाओ न मिलने,
वक्त के इस अंतिम क्षण में।
★★★★★★★
अभी जिंदा हूँ आ जाओ न,
उसी वक्त के साथ मिलने ,
मेरे गुनाहों को अभी ही भुलाकर,
वक्त के इस अंतिम क्षण में।
★★★★★★★★

©THE EVENT IN EVERY STREET (R K C)
  #Sad_shayri #aa_jaao_na