Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी कहानी?? मेरी कहानी तो मै खुद को भी सुनाने से

मेरी कहानी??
मेरी कहानी तो मै 
खुद को भी सुनाने से डरती हूं
इस हंसी के पीछे की दास्तां 
लोगो को बताने से डरती हूं
कोई आंखें न पढलें इसलिए 
खुद को बच्चा बनाकर रखती हूं
कुछ फट्टे हुए पन्ने आज भी
मैं सबसे छुपाकर रखती हूं
इस का दिल भी टूटा होगा??
कोई सोच तलक नही सकता
इस कदर मुस्कान इन
लबो पे सजाकर रखती हूं

©Divuu.writes
  #alone कहानी सुनो 🙂
divyaverma9624

Divuu.writes

Bronze Star
New Creator

#alone कहानी सुनो 🙂

671 Views