Nojoto: Largest Storytelling Platform

........ झगड़े की जड़........ दो सगे भाई थे, पारिव

........ झगड़े की जड़........
दो सगे भाई थे, पारिवारिक कारणों से दोनों
अलग अलग रहते थे मतलब बंटवारा हो चुका था दोनों के बीच। छोटे वाले भाई का एक बेटा था और बड़े भाई का दो बेटा था। एकदिन दोनों भाई साथ में बैठे थे और बात चली की गन्ना की
फ़सल लगाई जाय, लेकिन कम खेत होने के वजह से दोनों ने तय किया कि एक साथ ही
गन्ना बोया जायेगा, दोनों भाइयों के बच्चे गन्ना चूसा करेंगे। बात पक्की कर के दोनों अपने अपने घर चले गए। अगले दिन छोटा भाई बोला कि भईया गन्ना बोना तो पक्का हो गया पर आपका तो दो गन्ना तोड़ेगा मेरा एक इसी
बात पर तकरार हुई और झगड़े में सिर फट गया। दरोगा जी आए, गन्ना का खेत देखने के लिए बोले तो दोनों ने कहा अभी तो बात चल रही थी। दरोगा जी बोले, तुमलोग गन्ना मत बोना नहीं तो मर्डर हो जायेगा। यही झगड़े की जड़ है दोस्तों। धन्यवाद। जय श्री राम।

©R K Mishra " सूर्य "
  #झगड़ा  भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Sethi Ji Rama Goswami Ashutosh Mishra kalamwali6511