आज भी कुछ खास ना था, हर रोज़ की तरह ही समीर आज भी फेसबुक पर कुछ लिख रहा था। समीर को अपने जज़्बातों, आस पास के हालातों को लफ़्ज़ों में बयां करना बखूबी आता था। दर्द को भी वो इस तरह लिखता था कि दर्द को भी दर्द महसूस हो। समीर ज़िन्दगी को कभी ग़म की दुनिया कभी हँसी का खज़ाना लिखता था तो कभी मुस्कुराने की वजह लिखता था। उसकी ज़िन्दगी में हर सब होकर भी कुछ कमी थी। "तलाश थी एक ज़िंदगी की उसे ज़िन्दगी में, ढूँढ रहा था वो शायद मोहब्बत अपनी। फ़िर एक दिन उसे... #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #ekishqaisabhi #part1 #poetrystory #kumaarstory Hi friends, मेरी सबसे प्यारी दोस्त Aishwarya Saha से inspire होकर एक स्टोरी लिखने की कोशिश कर रहा हूँ। कुछ सोचा नहीं है पर ये एक रोमांटिक, थ्रिलर, सस्पेंस, बेवफ़ाई और बहुत कुछ बयां करेगी। इस स्टोरी में शेर शायरी बहुत होगी और बातें भी शेर और शायराना अंदाज़ में होगी। इस तरह की कहानी के लिए मैं Snehil Prakash जी का आभारी रहूंगा