Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं रूठा हूँ कबसे एक बार मनाने आओ ना, जी भर

White मैं रूठा हूँ कबसे
एक बार मनाने आओ ना,
जी भर कर रोना हैं
सीने से लगाओ ना,
इतने बेहरम तो न थे
मेरी बेबसी मत आजमाओ ना,
दर्द उठता है दिल मे
धड़कनो पर थोड़ा तो रहम खाओ ना,
सिसकियाँ भरती आँखे
अब और तड़पाओ ना,
डूब रही हैं सांसे
देखो यूं देर लगाओ ना,
ऐसा न हो जब तुम लौटो
फिर कहीं मुझको पाओ ना,
मिट्टी का बस ढेर मिलूंगा
फिर मुझको तुम छू पाओ ना,
देखा करूंगा बादलों के पार से
तुम मुझको ढूंढ पाओ ना,
मैं रूठा हूँ कबसे
एक बार मनाने आओ ना....!

©Moksha
  #Night #love #poetry
#taare #tum #Shayari
#Nojoto #nojotohindi
mkkhiwalmkkhiwal3104

Moksha

Bronze Star
Growing Creator

#Night love poetry #taare #tum Shayari Nojoto #nojotohindi #कविता

459 Views