Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबसे खूबसूरत अनुभूति.... जब तुमने गले लगाया मानो

सबसे खूबसूरत अनुभूति....


जब तुमने गले लगाया
मानो वक्त ठहर गया हो
जैसे दुनियां ही सिमट गई हो
न बोलने का मन था
बस तुम्हारे बाहों के घेरे में
खुद को समेटे रखना चाहता था
एक पल के लिए भी खुद को अलग नहीं करना चाहता
वो सुखद सुरक्षित एहसास
मुझे अभी भी एक खास अनुभव करवा रही है
जिस ढंग से तुमने मुझे गले लगाया
जैसे दुःख दर्द चिंता सब खत्म हो गई हो
दिमाग शून्य सा हो गया
आंखें बंद किए उस खास लम्हे को
जीने कि कोशिश करने लगा
जैसे तमाम झंझटो को भूल कर
एक जिंदगी जी ली हो।

अपने शरीर का एक हिस्सा खो दिया था, 
ऐसा लगा कि हमे वो खोया हुआ हिस्सा मिल गया।।।

©captain sudheer yadav
  #Happy_Hug_Day