Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोशिश तो बहुत की मैने पर कोई कामयाबी हासिल न कर पा

कोशिश तो बहुत की मैने
पर कोई कामयाबी हासिल
न कर पाया ।
सायद किस्मत ही खराब थी
इसलिए मै कुछ बन नही पाया
पर मै भी देखता हूं कि ये
किस्मत मुझको कब तक
रुलायेगी।
साथ मेरा नही देगी तो
किसका देकर जायेगी
कामयाब नही हूं बेशक अभी
पर कोशिश आज भी जारी है
एक दिन चमकूंगा जरूर
क्योंकि अभी तक मैने
हिम्मत नहीं हारी है।

©Govind Jaan
  #apnizindgi #apnikalamse #Apna #apni_kalam_se