इस शहर में लोग तो बहोत है मगर दुख में एकभी ना काम आते हैं, भक्तों पर प्रबल संकट जब भी छाता है केवल दो नाम सबको याद आते हैं तुम इंसानों में खामखा उलझे हो, हमें बचाने तो किसी न किसी रूप स्वयं भगवान आते हैं युग युग से यही होता चला आ रहा है मुसीबत जब भी कोई बड़ी, भक्तों पर अान परती है कभी राम आते हैं ,तो कभी श्याम आते हैं जब कोई कुछ नहीं कर पाता तब केवल भगवान ही काम आते है हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा (रोहित❤️❤️🖌️🖌️🖌️ #मेरी_कलम_से✍️ #भक्तिसागर #Janamashtmi2020