मुह में पानी क्या रखा है, गोल गप्पे में, पानी के सिवा, उन करारे समोसों में, आलू के सिवा, क्या वो गुलाब जामुन कुछ कम हैं, चाश्नी में डोलते मछलियों की तरह, और हाय रे हाय वो जलेबी, ऐसे घुमाकर इर्द-गिर्द, लट्टू कर देते हैं, क्या रखा है, उस रंगीली चौमीन में, चटपटे मसाले और सोय के सिवा, दोस्तों वह चीज़ में लिपटे, पिज़ा को तो देखो ज़रा, क्या रखा है उसमें! क्या रखा है, उनमें, पाक के सिवा, रसगुल्ले जो दबा कर खाते हैं। नाम लेकर ही रसास्वादन हो, ऐसा कोई उपाय बताओ, चीनी कम, मसाले मद्धम, नुस्के कुछ ये भी बताओ।। #हास्य_व्यंग्य #yqdidihindi #yqdidi #yqbaba #खानपान