Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज़ादी की उस ख़ुशबू में बँटवारे की गंध पुरानी है ।

आज़ादी की उस ख़ुशबू में
बँटवारे की गंध पुरानी है ।
बँटवारे की इन लकीरों से
बटा नदियों का पानी है ।

राबी पूँछें चेनाब से डरकर
क्या हाल है मेरे सतलुज का ?
आइ आवाज़ उस पर से छुपकर
अब रास्ता दूर है  पेशावर का ।

बँटवारे के वो दाग़ थे गहरे
दुश्मन बने जो भाई थे ठहरे
कितनो को बेघर कर गए
ये कैसा सौदा कर गए ?

आज़ादी की उस ख़ुशबू में
कितने वीरों की क़ुर्बानी है
अपनो से ही लड़ते रहना
इस देश की यही कहानी है । #yqdidi #yqquotes #india #pakistan #partition #humanity
#unity
आज़ादी की उस ख़ुशबू में
बँटवारे की गंध पुरानी है ।
बँटवारे की इन लकीरों से
बटा नदियों का पानी है ।

राबी पूँछें चेनाब से डरकर
क्या हाल है मेरे सतलुज का ?
आइ आवाज़ उस पर से छुपकर
अब रास्ता दूर है  पेशावर का ।

बँटवारे के वो दाग़ थे गहरे
दुश्मन बने जो भाई थे ठहरे
कितनो को बेघर कर गए
ये कैसा सौदा कर गए ?

आज़ादी की उस ख़ुशबू में
कितने वीरों की क़ुर्बानी है
अपनो से ही लड़ते रहना
इस देश की यही कहानी है । #yqdidi #yqquotes #india #pakistan #partition #humanity
#unity