उम्मीद है कि उम्मीद है कि दिन चैन ढले, सुख रैन की नींदें ले आये | उम्मीद है कि उगता सूरज कल कुछ उम्मीदें ले आये | उम्मीद है कि बच्चे सारे ही श्रवण से आज्ञाकारी हों, उम्मीद है कि सब बालिकायें मनु सीता सी संस्कारी हों | हो लज्जा शील सनेह शौर्य सब संतानें सुखकारी हों, हो 'अश्रु' न पितु की आँखों में, कोई माँ न दुखियारी हो || उम्मीद है कल का अँधियारा सँग 'अश्रु' की बूँदें ले जाये | उम्मीद है कि उगता सूरज कल कुछ उम्मीदें ले आये || शिवम् सिंह सिसौदिया 'अश्रु' उम्मीद है कि दिन चैन ढले, सुख रैन की नींदें ले आये | उम्मीद है कि उगता सूरज कल कुछ उम्मीदें ले आये | उम्मीद है कि बच्चे सारे ही श्रवण से आज्ञाकारी हों, उम्मीद है कि सब बालिकायें मनु सीता सी संस्कारी हों | हो लज्जा शील सनेह शौर्य सब संतानें सुखकारी हों, हो 'अश्रु' न पितु की आँखों में, कोई माँ न दुखियारी हो ||