Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो मयस्सर न रहा उम्र भर वो आज न जाने कैसे आमेज़ हुआ

जो मयस्सर न रहा उम्र भर वो आज न जाने कैसे आमेज़ हुआ।
मेरी बेरंग ओढ़नी पर आज मेहरबान लगता है कोई रंगरेज़ हुआ। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "आमेज़" "Aamez" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मिलने वाला, मिलाने वाला एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है a suffix, denoting mixing up. अब तक आप अपनी रचनाओं में मिलने वाला शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द आमेज़ का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

इश्क़ ने यूँ दोनों को आमेज़ किया
अब तो तुम भी कह देते हो तुम भी नाँ
जो मयस्सर न रहा उम्र भर वो आज न जाने कैसे आमेज़ हुआ।
मेरी बेरंग ओढ़नी पर आज मेहरबान लगता है कोई रंगरेज़ हुआ। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "आमेज़" "Aamez" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मिलने वाला, मिलाने वाला एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है a suffix, denoting mixing up. अब तक आप अपनी रचनाओं में मिलने वाला शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द आमेज़ का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

इश्क़ ने यूँ दोनों को आमेज़ किया
अब तो तुम भी कह देते हो तुम भी नाँ
akankshagupta7952

Vedantika

New Creator