White आती नहीं तूं अब ख्यालों में मेरे, तूं ऐसे मुझ में अब मशरूफ हो गई है। बहुत रोका खुद को, तुझसे इश्क़ करने से, मगर पता ही नहीं चला, कि कब तूं मेरी माशूका हो गई है? तेरी यादों से बहुत पूछा तेरा पता, मगर वो भी तेरी तरह मुझ में कहीं खो गई है। आना जब भी, मेरी बन कर आना, कैसे बताऊं कि तूं कहीं खो गई है? तेरे बिना लगता नहीं दिल मेरा, जल्दी आना, अब तेरी आदत हो गई है। ----------आनन्द ©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #माशूका