Nojoto: Largest Storytelling Platform

तमन्नाओ के शहर में मैं निकला ऊंची उड़ान पर ख्वाइ

तमन्नाओ के शहर में
 मैं निकला ऊंची उड़ान पर
 ख्वाइशो को पाने के खातिर
 कुछ ख्वाब लेकर एक उम्मीद में
 कुछ अरमान लेकर निकला
फिर वहा मेहनत के साथ संघर्ष भी किया
 पर जब कगार पे था उस मंजिल के 
तब नियत बदली उस इंसान की
 जो पहले चाहता था की मैं आगे बढ जाऊ
 पर वोही तो ऐसा निकला 
कुछ अपने लालच के खातिर 
वो कुछ पैसों के आगे पिघला !

©–Muku2001
  #City #Life #Life_experience #Quote #Nojoto #muku2001 #Money #thought #lifequotes #Struggle