Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम ख़्वाब हो या हकीकत....? मुझे आज भी

White तुम  ख़्वाब  हो  या
हकीकत....?

मुझे  आज  भी  याद  है।
वो  बारीश  का  मौसम  था
और  स्कुल  का  पहला  दिन  भी  था।

वो  रिम  झिम  बारीश  में  तुम  भीग  कर  आयी  थी
क्लास  में  तुम  आ कर  अपनी  जुल्फे  सुखा  रही  थी।

मानो  जैसे  सपनों  में  कोई  
भिगी  हुई  परी  आयी  थी।

मैं  ये  सब  दुर  से  देख  रहा  था और  शायद
तु भी  अपनी  नजरे  मुझसे  छुपा  रही  थी

और  शर्मा  ते  शर्मा  ते  मिठी  सी  
मुस्कान भी  दे  रही  थी 

मैं  सोच  रहा  था  की  ये  "  ख़्वाब  है  या  हकिकत... ?
पर  तुम  दिखने  में  सच  में  बहुत  खुबसूरत  थी

फिर  कुछ  दिनों  के  बाद  से  तु  मेरे
बाजु  में  आकर  बैठने  लगी

जब  मैंने  तेरा  नाम  पुछा  तो
तु  मन  मे  मुस्कुरा  कर  शर्मा  रही  थी

नाम  तो  मुझे  तेरी  सहेलीओ  ने  बता  दिया  ( प्राची
मेहता )‌  नाम  सुन  कर  मैं भी  मुस्कुरा  ऊठा

मुझे  आज  भी  याद  है  वो
तुम्हारी  और  मेरी  पहली  मुलाकात 

पर  फिर  भी  मेरे  मन  में  आज  भी
वो  सवाल  घर  कर  रहा  है।

की  तुम " ख़्वाब  थी  या  हकिकत.... ?

©Manthan's_kalam
  #nojohindi #nojolove #Nojoto #nojoto❤ #L♥️ve #Love #barish #khwab #hakikat

#nojohindi #nojolove Nojoto nojoto❤ L♥️ve Love #barish #khwab #hakikat #लव

153 Views