Nojoto: Largest Storytelling Platform

नीम से दिखने वाले लोग सौदा आम का किया करते हैं बड़ी

नीम से दिखने वाले लोग
सौदा आम का किया करते हैं
बड़ी मासूमी से कत्ल करके
गुनाहों को छिपाया करते हैं
अगर सब सच्चे हैं यहां पर
तो क्या झूठ हम बोला करते हैं
टूटे हैं सभी के दिल यहां पर
और हमें ऐसे देखते हैं
जैसे हम तोड़ा करते हैं
चोर-चोर मौसेरे भाई
हमारी शख्शियत तौला करते हैं
स्वाद में बेशक कसैले हैं
पर सीधी बातें बोला करते हैं
बात करने के लायक नहीं तुम
फिर भी हम बोला करते हैं
तुम्हारे ये जलेबी से लफ्ज़
कान में जहर घोला करते हैं
सारे शहर में लुटकर
चोर हमसे बोला करते हैं
कलियुग में इश्क़ नहीं आसान
हम इसे खुदा पर छोड़ा करते हैं
हमसा कोई ना मिलेगा हमें
खैर छोड़ो
अब बातें भी नहीं किया करते हैं
कभी याद आये तो आ जाना 
हम यूँ बीच में नहीं छोड़ा करते हैं
 200 quotes completed. Thank you your quotes.
Thank you #yourquote #yourquotebaba #yourquotedidi 
मुझे पता नहीं मैं कैसा लिखता हूँ। पर यहां पर मुझे जो लोग भी मिले उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।
अल्फ़ाज़ों से जुड़ने का एक अच्छा तरीका है योर कोट्स।
पर इस एप्लीकेशन पर बहुत से बग्स हैं। अच्छे लेखकों को उनके हिसाब से लाइक्स या जो कुछ भी, नही मिल पाते हैं। बहुत से लोग ऐसे मिले जो बहुत अच्छा लिखते हैं। पर उनका काम उतने अधिक लोगों तक पहुँच नहीं पाता। इसे आप सुधारने का प्रयास कीजियेगा
धन्यवाद
नीम से दिखने वाले लोग
सौदा आम का किया करते हैं
बड़ी मासूमी से कत्ल करके
गुनाहों को छिपाया करते हैं
अगर सब सच्चे हैं यहां पर
तो क्या झूठ हम बोला करते हैं
टूटे हैं सभी के दिल यहां पर
और हमें ऐसे देखते हैं
जैसे हम तोड़ा करते हैं
चोर-चोर मौसेरे भाई
हमारी शख्शियत तौला करते हैं
स्वाद में बेशक कसैले हैं
पर सीधी बातें बोला करते हैं
बात करने के लायक नहीं तुम
फिर भी हम बोला करते हैं
तुम्हारे ये जलेबी से लफ्ज़
कान में जहर घोला करते हैं
सारे शहर में लुटकर
चोर हमसे बोला करते हैं
कलियुग में इश्क़ नहीं आसान
हम इसे खुदा पर छोड़ा करते हैं
हमसा कोई ना मिलेगा हमें
खैर छोड़ो
अब बातें भी नहीं किया करते हैं
कभी याद आये तो आ जाना 
हम यूँ बीच में नहीं छोड़ा करते हैं
 200 quotes completed. Thank you your quotes.
Thank you #yourquote #yourquotebaba #yourquotedidi 
मुझे पता नहीं मैं कैसा लिखता हूँ। पर यहां पर मुझे जो लोग भी मिले उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।
अल्फ़ाज़ों से जुड़ने का एक अच्छा तरीका है योर कोट्स।
पर इस एप्लीकेशन पर बहुत से बग्स हैं। अच्छे लेखकों को उनके हिसाब से लाइक्स या जो कुछ भी, नही मिल पाते हैं। बहुत से लोग ऐसे मिले जो बहुत अच्छा लिखते हैं। पर उनका काम उतने अधिक लोगों तक पहुँच नहीं पाता। इसे आप सुधारने का प्रयास कीजियेगा
धन्यवाद