अपनी ग़लतियों की पोटली,खातिर बचने जिस किसी भी कंधे तुम रखना, गर्दन झुकेगी केवल तुम्हारी चाहे जितना दबाकर कदम तुम चलना, जरूरी है होता प्रथम खुद को समझना जरूरत और जरूरी के मध्यस्थ का फर्क समझना, लाख नाकामियो के पहाड़ आड़े ना आ सकते मंज़िल तुम्हारे के जब तक प्राप्त ना हो अपने लक्ष्य को केवल लखना...!! ©Puja Shaw #nojoto #nojotohindi #life #fault #Mistakes #Fire