Nojoto: Largest Storytelling Platform

चहकती रहती थी हमेशा तेरे प्यार की चुनर ओढ़ कर, तून

चहकती रहती थी हमेशा तेरे प्यार की चुनर ओढ़ कर,
तूने मुझसे मुंँह मोड़ कर जाने क्यों मुझे साकित कर दिया। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "साकित" "saakit" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मौन, चुप, ख़ामोश, गतिहीन, बेहरकत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है heart at rest, static. अब तक आप अपनी रचनाओं में मौन, चुप शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द साकित का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

पाँव साकित हो गए 'सरवत' किसी को देख कर
इक कशिश महताब जैसी चेहरा-ए-दिलबर में थी
चहकती रहती थी हमेशा तेरे प्यार की चुनर ओढ़ कर,
तूने मुझसे मुंँह मोड़ कर जाने क्यों मुझे साकित कर दिया। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "साकित" "saakit" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मौन, चुप, ख़ामोश, गतिहीन, बेहरकत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है heart at rest, static. अब तक आप अपनी रचनाओं में मौन, चुप शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द साकित का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

पाँव साकित हो गए 'सरवत' किसी को देख कर
इक कशिश महताब जैसी चेहरा-ए-दिलबर में थी