हो या हंसते हंसते रोना ज़िंदगी सिखा ही देती है दर्द में मुस्कुराना । जीत कर खुशी का आभास न होना हार कर भी दुख न होना देती है सीख हर मोड़ पर ज़िंदगी यही है ज़िंदगी का फ़साना । मिल कर बिछड़ जाना बिछड़ कर मिल जाना हर राह पर दिखाती है नया रंग ज़िंदगी । ख़्वाबों को संजोना फिर ख्वाबों को तोड़ना हर परिस्थिति से लड़ना सिखा देती है जिन्दगी पल-पल मर कर भी मरने न देना जीने को हर बार प्रेरित करती है ज़िंदगी। ©Poonam Nishad #poetrymonth #nojotohindi #nojotopoetry #nojotohindipoetry #Writer_Poonam_Nishad #writercommunity #Hindi #hindi_poetry #zinadagi #sadfeelings