Nojoto: Largest Storytelling Platform

तूने क्या गजब किया यार तबाह करके छोड़ दिया यार शाय

तूने क्या गजब किया यार 
तबाह करके छोड़ दिया यार
शायद कुछ थे मेरे पुराने पाप
जिनका हिसाब तूने कर दिया यार
सपने तूने दिखाए हज़ार 
जाने फिर क्यों सबको कर दिया तार-तार
मैंने बयां किया था अपना बीता कल सारा
तूने सबके इल्ज़ाम मेरे सिर कर दिए यार
मोहब्बत तुझे कभी थी ही नहीं 
फिर क्यों तूने छेड़ दिए तार 
तूने कहा था रिश्ता नहीं होगा खत्म कभी
फ़िर क्यों तूने बोले झूट हज़ार 
लंबी कहानी का वादा था तेरा 
बीच में ही क्यों मार दिया यार 
तू तो गैरों के लिए भी फिक्रमंद था
फ़िर मुझे क्यों बर्बाद किया यार 
किसी के काबिल नहीं छोड़ा मुझे
सच बता क्या यही था तेरा प्यार

©Rjkamal #woshaam #writeaway #writer #Poet #Poetry #poetrieslovers #broken_heart #Feeling #story
तूने क्या गजब किया यार 
तबाह करके छोड़ दिया यार
शायद कुछ थे मेरे पुराने पाप
जिनका हिसाब तूने कर दिया यार
सपने तूने दिखाए हज़ार 
जाने फिर क्यों सबको कर दिया तार-तार
मैंने बयां किया था अपना बीता कल सारा
तूने सबके इल्ज़ाम मेरे सिर कर दिए यार
मोहब्बत तुझे कभी थी ही नहीं 
फिर क्यों तूने छेड़ दिए तार 
तूने कहा था रिश्ता नहीं होगा खत्म कभी
फ़िर क्यों तूने बोले झूट हज़ार 
लंबी कहानी का वादा था तेरा 
बीच में ही क्यों मार दिया यार 
तू तो गैरों के लिए भी फिक्रमंद था
फ़िर मुझे क्यों बर्बाद किया यार 
किसी के काबिल नहीं छोड़ा मुझे
सच बता क्या यही था तेरा प्यार

©Rjkamal #woshaam #writeaway #writer #Poet #Poetry #poetrieslovers #broken_heart #Feeling #story
rjkamal3243

Kamal Kant

New Creator
streak icon1