सुख करता जय मोरया " दुख हरता जय मोरया ! कृपा सिन्धु जय मोरया " बुद्धि विधाता मोरया । गणपति बप्पा मोरया " मंगल मूर्ती मोरया । ©G0V!ND DHAkAD #GaneshChaturthi #गणेश_चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था।गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है यह अनुमान लगाया गया है कि गणेश चतुर्थी 1630-1680 के दौरान छत्रपति शिवाजी (मराठा साम्राज्य के संस्थापक) के समय में एक सार्वजनिक समारोह के रूप में मनाया जाता था. यह #गणेशोत्सव मराठा साम्राज्य के कुल देवता के रूप में मनाना शुरू किया गया था. पेशवाओं के अंत के बाद यह गणेशोत्सव एक पारिवारिक उत्सव के रूप में मौजूद रहा "