हम हमेशा सुनते आ रहे हैं भीड़-भीड़। भीड़ ने यह कर दिया,भीड़ ने आंदोलन कर दिया, भीड़ ने कई लोगों की जान ले ली। आखिर यह भीड़ क्या है ? भीड़ और समूह में क्या फर्क है? क्या बहुत सारे लोगों का एकजुट होना क्या भीड़ है ? नहीं भीड़ लोगों का वह समूह होता है जिसका कोई एक उद्देश्य नहीं होता भीड़ के प्रत्येक लोगों का अलग-अलग उद्देश्य होता है जबकि समूह का एक उद्देश्य होता है समूह के लोगों का उद्देश्य और लक्ष्य एक होता है । उसी पर वह कार्य करते हैं , जबकि भीड़ का ऐसा कोई उद्देश्य नहीं होता। धन्यवाद ©AK TARD भीड़ और समूह में फर्क #Childhood