Nojoto: Largest Storytelling Platform

राज दिलों के खोल रहे थे आज बता ही दो क्या हैं बाते

राज दिलों के खोल रहे थे
आज बता ही दो क्या हैं बातें
जो दिल को झकझोर रहे थे।

बोलो तुम कुछ बोल रहे थे...
कह दो अरमाँ जो मन में डोल रहे थे
मन में मेरी भी हैं कुछ बातें
क्या तुम भी वही सोच रहे थे।।

बोलो तुम कुछ बोल रहे थे...

©Rawat Vikram
  #बोलो #bolo