Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लहरों सी लहराती जाये सीटी बजाती धुआं उड़ाती

White लहरों सी लहराती जाये 
सीटी बजाती धुआं उड़ाती जाये l
कोई न रोक सके रफ़्तार 
लोह पथ गामिनी ये कहलाये l

दुनिया भर का बोझ उठाये 
रात और दिन का सफर कराये l
 सबसे उत्तम इसकी सवारी 
सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी l

भ्रमण रेल का मन भरमाये
 कुल्हड़ की चाय जी ललचाये l
चाट पकोड़ी चटनी कचौड़ी 
सब्ज़ी - पूरी भूख बढ़ाये ।


रेल की दोस्ती याद रह जाये 
छोटी मुलाकातें बड़ी बातें कराये l
मिलजुल के हमें रहना सिखाये 
भेदभाव की भावना मिटाये l

नगरी नगरी सबको पहुचाये दोस्तो, रिश्तेदारों से हमें मिलाये 
कश्मीर से कन्याकुमारी की , यात्रा ये आसान बनाये


मंज़िल से ज़ादा सफर का मज़ा है
 होता सबको उल्लास बड़ा है
 रेल से सीखा हमने यारो 
मिलो की दूरी तत्काल में हो जाये 
रिश्ते हो करीब तो दूरी घट जाये ।

©Shivkumar बेजुबान शायर
  #where_is_my_train #Train #trainjourney #Nojoto 


लोह पथ गामिनी - #रेल  : रेलयात्रा
RHYTHMIC POEM ON #TRAINS JOURNEY

#लहरों  सी लहराती जाये 
सीटी बजाती धुआं उड़ाती जाये

#where_is_my_train #Train #trainjourney Nojoto लोह पथ गामिनी - #रेल : रेलयात्रा RHYTHMIC POEM ON #Trains JOURNEY #लहरों सी लहराती जाये सीटी बजाती धुआं उड़ाती जाये #कविता #जिम्मेदारी #रफ़्तार

162 Views