Nojoto: Largest Storytelling Platform

कमज़ोर हुआ तो ख़ुद पर फ़िशार हो गया। वह दो वक़्त की रो

कमज़ोर हुआ तो ख़ुद पर फ़िशार हो गया।
वह दो वक़्त की रोटी पर  निसार हो गया।
बच्चे बोलते हैं कि अब्बू क्या किया तुमने!
क्या कहूँ ?किया कराया निस्सार हो गया।— % & ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "फ़िशार" "fishaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है निचोड़ना, दबाना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है squeezing, pressing. अब तक आप अपनी रचनाओं में निचोड़ना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द फ़िशार का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

क्यूँ अटा हुआ है ग़ुबार में ग़म-ए-ज़िंदगी के फ़िशार में
वो जो दर्द था तिरे बख़्त में सो वो हो गया उसे भूल जा
कमज़ोर हुआ तो ख़ुद पर फ़िशार हो गया।
वह दो वक़्त की रोटी पर  निसार हो गया।
बच्चे बोलते हैं कि अब्बू क्या किया तुमने!
क्या कहूँ ?किया कराया निस्सार हो गया।— % & ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "फ़िशार" "fishaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है निचोड़ना, दबाना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है squeezing, pressing. अब तक आप अपनी रचनाओं में निचोड़ना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द फ़िशार का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

क्यूँ अटा हुआ है ग़ुबार में ग़म-ए-ज़िंदगी के फ़िशार में
वो जो दर्द था तिरे बख़्त में सो वो हो गया उसे भूल जा