Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल चाँदनी रात में, इक हसीन ख़्वाब में, दो नैना बाव

कल चाँदनी रात में, इक हसीन ख़्वाब में, 
दो नैना बावरे प्रियवर की राह ताकते रहे। 
ना जाने कब होगा आख़िर दीदार उनका, 
ये सोचकर ख़्वाब ख़ुद नैनों में झाँकते रहे।

©Mahesh Kumar 'Maddy' 
  #महेश_कुमार #मैडी #ख़्वाब #प्रेम #चाँदनी  #रात #नैना #दीदार #प्यार