Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे बार बार आजमाते हो क्यों बार बार दिल दुखाते हो

मुझे बार बार आजमाते हो क्यों बार बार दिल दुखाते हो 
मै सिलता हूं, जख्मों को तुम बार बार उधेड़ जाते हो 
किसने दे दी है,सुपारी तुम्हे जो मुझे मारना चाहते हो 
लफ़्ज़ों की कमी है, क्या तुम हम्म हम्म बतलाते हो 
समय कहते हो है ही नहीं, और वक्त बिताना चाहते हो 
ख़ुद तो उलझे रहते ही हो,मुझे भी क्यों उलझाते हो 
करते हो काम इश्क वाले नाम दोस्ती का दे जाते हो
मर्जी से अलविदा कर देते हो,मर्जी से लौट आते हो 
सीधे सीधे कह डालो, आखिर मुझसे तुम क्या चाहते हो!

©shiva jha...
  #Gulaab  #instadaily #nojolove #NojotoViral #nojotowriters #NojotoWritingPrompt #nojofamily #nojotocreater #instapoetry #nojotopoetry  Lalit Saxena R Ojha SHAYAR ANHAR R K Mishra " सूर्य " Kanchan Pathak