Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर ऐसे ही चलता रहा, तो वो मुझे खो देगा..!!! "sto

अगर ऐसे ही चलता रहा, 
तो वो मुझे खो देगा..!!!
"story" देख लेता है मेरी वक्त से,
किसी दिन सुन लेगा तो रो देगा..!!!
नाराज़गी उसे न जताऊं तो किसे जताऊं,
मैं भी परेशान ही हूं , मेरी भी तो कभी वो सुध लेगा..!!!
और किसी अऩा में नहीं है वो, जज़्बात मर गए हैं उसके,
जिस दिन समझेगा, बस उसी दिन गले लगा लेगा..!!!


-: "राहिल"

©Rahul Mourya
  अना- अभिमान, घमंड, गुमान
सुध- याद, स्मरण करना

#walkalone #Hindi #new_post #New
rahulmourya6795

Rahul Jii

New Creator

अना- अभिमान, घमंड, गुमान सुध- याद, स्मरण करना #walkalone #Hindi #new_post #New #शायरी

72 Views