Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर रात क्यों वो मेरी तस्वीर का दीद करती है, क्या

 हर रात क्यों वो मेरी तस्वीर का दीद करती है,
क्या मुझे चाँद समझ कर वो अपना ईद करती है,
हर बार सोचता हूं कि उसे मोहब्बत नहीं तो भूल जाऊं उसको,
पर उसकी ये हरकत मुझे उसका और मुरीद करती है।।

©रोहित
  तेरा मुरीद।।#rj_series #shayri #short

तेरा मुरीद।।#rj_series #shayri #short #Poetry

520 Views