Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं आँखों से बोल रहा हूँ तुम नयनों से पढ़ लो ना म

मैं आँखों से बोल रहा हूँ 
तुम नयनों से पढ़ लो ना 
मिटा के सारे द्वेष वैर अब 
प्यार की राहें चुन लो ना 
ना कोई है समझने वाला 
बात ये तुम भी जान गये
क्या जग की है यार कहानी 
भली- भांति पहचान गये 
नहीं कहीं है यार उलझना 
बस सीधा तुमको चलना है 
यदि -कोई आक्षेप लगाए 
इग्नोर उसे  बस करना है 
जो उल्झोगे व्यर्थ बात में 
उलझ के ही रह जाओगे 
जो भी तुम्हारी यार है मंजिल 
उस तक पहुंच ना पाओगे 
नहीं फंसो तुम कहीं कभी 
बस खुद से ही काम रखो
जो तुमको दे सम्मान यार 
उसको दिल का ताज रखो

©ANOOP PANDEY
  #सीधी_बात💚
Anshu writer Sweety mehta
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator

सीधी_बात💚 @Anshu writer Sweety mehta #Thoughts

441 Views