Nojoto: Largest Storytelling Platform

साँस छुट जाए तो सहारा किस काम का, जीते जी कदर नही

साँस छुट जाए तो सहारा किस काम का,
जीते जी कदर नही मरने के बाद नाम नाम का,

अगर वक़्त पर मिलता सहारा तो वो इन्सान इस कदर ना हारता ,
अगर उसका वो अपना होता तो ऐसे ना उसे मारता,

उडाना ही था आस्माँन मे तो उडा देता जब साँस थी ,
वोही छोड चला गया जहां से जिसपे सबसे ज्यदा आस थी,

पर वक़्त सबको सिखाता है 
जो गलती करता है वो एक दिन लौट कर भी आता है,
ये वक़्त ह साहब कभी ना कभी तो आता है ,

-The Ranga #Ranga, #The_Ranga
साँस छुट जाए तो सहारा किस काम का,
जीते जी कदर नही मरने के बाद नाम नाम का,

अगर वक़्त पर मिलता सहारा तो वो इन्सान इस कदर ना हारता ,
अगर उसका वो अपना होता तो ऐसे ना उसे मारता,

उडाना ही था आस्माँन मे तो उडा देता जब साँस थी ,
वोही छोड चला गया जहां से जिसपे सबसे ज्यदा आस थी,

पर वक़्त सबको सिखाता है 
जो गलती करता है वो एक दिन लौट कर भी आता है,
ये वक़्त ह साहब कभी ना कभी तो आता है ,

-The Ranga #Ranga, #The_Ranga