साँस छुट जाए तो सहारा किस काम का, जीते जी कदर नही मरने के बाद नाम नाम का, अगर वक़्त पर मिलता सहारा तो वो इन्सान इस कदर ना हारता , अगर उसका वो अपना होता तो ऐसे ना उसे मारता, उडाना ही था आस्माँन मे तो उडा देता जब साँस थी , वोही छोड चला गया जहां से जिसपे सबसे ज्यदा आस थी, पर वक़्त सबको सिखाता है जो गलती करता है वो एक दिन लौट कर भी आता है, ये वक़्त ह साहब कभी ना कभी तो आता है , -The Ranga #Ranga, #The_Ranga