Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज भी अकेले ही थे जैसे कल थे, बस कुछ आप जैसे दोस्त

आज भी अकेले ही थे जैसे कल थे,
बस कुछ आप जैसे दोस्तो का सहारा चाहिए,
जिसे कह सके हम,हमारा है ,वो सहारा चाहिए,
छोटी छोटी खुशियों में ही खुश रहना सीखा है,
बस वो छोटी छोटी खुशियां देने वाला तारा चाहिए,
बहुत बह लिए जिंदगी की इस नदी में,
अब रोक ले मुझको वो ठहराव,वो किनारा चाहिए।

©Tanu
  #selflove #खुद_की_तलाश #किनाराकरलिया #तारा⭐बना #हम_और_तुम