मेरा ख्याल हो तुम मेरी सुबह का पहला ख्याल हो तुम, मेरे दिन की शुरुवात हो तुम। माना की अब बात नही होती , लेकिन फिर भी एक खुशनुमा सा एहसास हो तुम तेरे बिना रह तो लेती हु , फिर भी न जाने क्यू लगता है आस पास हो तुम सोचती हु होगा तू भी मेरे बिन अकेला महसूस तो करता होगा मुझे बस ऐसा ही ख्याल हो तुम। मेरी रात का ख्वाब हो तुम मेरा ख्याल हो तुम । ©vandna dhurwey #मेरा ख्याल हो तुम