Nojoto: Largest Storytelling Platform

सगाई नहीं हुई.. एक व्यंग्य कविता खबरों में था, नज़

सगाई नहीं हुई.. एक व्यंग्य कविता

खबरों में था, नज़रों में था,
नक्षत्रों में था, लग्नों में था,
अपनों में था, फिर भी;
सगाई नहीं हुई !
रंगीन था, हसीन था,
प्रवीण था,बेहतरीन था,
ताज़ातरीन था, फिर भी;
सगाई नहीं हुई !

उस भ्रमित परी को,
परिवार नहीं, होशियार नहीं,
जानदार नहीं, शानदार नहीं,
प्यार नही, दुलार नहीं,
एक ग़ुलामाना..,
कुमार चाहिए जो;
माँ बाप से दूर हो,
घरेलू मजदूर हो,
ख़र्चे में मशहूर हो,
शहरी नूर हो,
मासूम खजूर हो,
कुंवारा सा मजबूर हो,
बेसबब चकनाचूर हो !

मांगों में, खामियों में,
अपर्याप्त अंतर था,
भयप्रद तृष्णा से बच गया;
सगाई नहीं हुई !
                           *(ग़ुलामाना - ग़ुलाम जैसा)

डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि'

©Anand Dadhich #Humour #HasyaKavita #sagai  #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia 

#achievement
सगाई नहीं हुई.. एक व्यंग्य कविता

खबरों में था, नज़रों में था,
नक्षत्रों में था, लग्नों में था,
अपनों में था, फिर भी;
सगाई नहीं हुई !
रंगीन था, हसीन था,
प्रवीण था,बेहतरीन था,
ताज़ातरीन था, फिर भी;
सगाई नहीं हुई !

उस भ्रमित परी को,
परिवार नहीं, होशियार नहीं,
जानदार नहीं, शानदार नहीं,
प्यार नही, दुलार नहीं,
एक ग़ुलामाना..,
कुमार चाहिए जो;
माँ बाप से दूर हो,
घरेलू मजदूर हो,
ख़र्चे में मशहूर हो,
शहरी नूर हो,
मासूम खजूर हो,
कुंवारा सा मजबूर हो,
बेसबब चकनाचूर हो !

मांगों में, खामियों में,
अपर्याप्त अंतर था,
भयप्रद तृष्णा से बच गया;
सगाई नहीं हुई !
                           *(ग़ुलामाना - ग़ुलाम जैसा)

डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि'

©Anand Dadhich #Humour #HasyaKavita #sagai  #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia 

#achievement