Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या उस जमाने को ख़बर कर रहा हूँ मैं कि कैसे अपनी

क्या उस जमाने को ख़बर कर रहा हूँ मैं 
कि कैसे अपनी गुजर बसर कर रहा हूँ मैं 

तुम तो आये और आकर चले भी गये 
खुद आप अपनी फिकर कर रहा हूँ मैं 

कैसे भी तो जुड़े दिल बिखरा पड़ा है 
टुकड़े उसी के इधर उधर कर रहा हूँ मैं 

मेरे चेहरे पे मरने वालों ख़बर है तुम्हें 
आँखों में अपनी समंदर भर रहा हूँ मैं 

छू लिया फलक तक कहीं कूछ नहीं 
वापस अपनी जमीं को उतर रहा हूँ मैं

©अज्ञात #गुजर
क्या उस जमाने को ख़बर कर रहा हूँ मैं 
कि कैसे अपनी गुजर बसर कर रहा हूँ मैं 

तुम तो आये और आकर चले भी गये 
खुद आप अपनी फिकर कर रहा हूँ मैं 

कैसे भी तो जुड़े दिल बिखरा पड़ा है 
टुकड़े उसी के इधर उधर कर रहा हूँ मैं 

मेरे चेहरे पे मरने वालों ख़बर है तुम्हें 
आँखों में अपनी समंदर भर रहा हूँ मैं 

छू लिया फलक तक कहीं कूछ नहीं 
वापस अपनी जमीं को उतर रहा हूँ मैं

©अज्ञात #गुजर