सोशल मीडिया वह मीडिया के माध्यम से आपको पूरे दिन दिग्भ्रमित करने वाले कितने ही मैसेज खबरें मिलते होंगे कभी जाती तो कभी धर्म तो कभी क्षेत्रवाद नाम पर आपके दिमाग में नफरत का जहर घोलती हुई पोस्ट आती है इन पोस्टों को पढ़ने के बाद आपके शीतल शांत और अपने विवेक वाले दिमाग को अशांत कर देते हैं आप आक्रोश में आ जाते हैं आपके दिमाग में नफरत पालने लगतेहैं पोस्टों को पढ़ने के बाद किसी समुदाय या धर्म विशेष जाति विशेष क्षेत्र विशेष के प्रति नफरत करने लगते हैं शांत शीतल दिमाग से सोचिए ऐसी पोस्टों को पढ़ने के बाद आपको क्या मिला मुझे तो लगता है इन पोस्टों को पढ़ने के बाद सिर्फ हमारे दिमाग को नफरत मिलती है हम युवाओं के अंदर आथा शक्ति मौजूद है उस शक्ति को हम छिन्न-भिन्न करते जा रहे हैं ऐसी पोस्टों को पढ़कर नफरत पाल कर मन में अगर हम युवा यह शक्ति को अपने परिवार समाज और देश के कल्याण के लिए लगा दे हम अपने देश का नव निर्माण कर सकते हैं अब आप यह भी सोच रहे होंगे इन पोस्टों को पढ़कर के हम भी तो धर्म विशेष रक्षा और देश के कल्याण करने की सोचते हैं लेकिन ऐसी पोस्ट आपको दूसरे धर्म, समाज व्यक्ति और जाति के प्रति नफरत वाला व्यक्ति बना देता है देश के लिए बहुत खतरनाक है जरा गहराई से जरूर सोचिए हमें सदैव उन व्यक्तियों उन किताबों के संपर्क रहना चाहिए जो हमारे वैचारिक शक्ति को सकारात्मकता दे और मानव कल्याण की भावना दें हम युवाओं का उद्देश्य मात्र यही होना चाहिए कि हम हमारा और परिवार का कल्याण करें परिवारों का कल्याण कर दिया तो समाज का कल्याण अपने आप हो जाएगा जब समाजों का कल्याण हो जाएगा तो देश का अपने आप कल्याण हो जाएगा मैं आपसे आशा रखता हूं नफरत भरी पोस्टों के माध्यम से अपनी युवा शक्ति को बर्बाद नहीं करेंगे नहीं किसी के प्रति अपने मन में नफरत पालेंगे और नहीं ऐसी पोस्टों से दिग्भ्रमित होंगे इसी आशा और विश्वास के साथ धन्यवाद आपका युवा साथी धीरज गर्ग #Intern दिग्भ्रमित होता हुआ युवा सोशल मीडिया के माध्यम से ational_Ask_A_Question_Day