Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया, पर वो मेरा नह

White  जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया, पर वो मेरा नहीं था,
जिस घर को सजाया संवारा, वो मेरा बसेरा नहीं था,

दिल में दबी रही मेरी,  कितनी  ही  अधूरी ख्वाहिशें,
मेरी शाम भी मेरी नहीं थी, कोई मेरा सवेरा नहीं था,

जिसको सुनाई आपबीती,उसी ने हँस कर उड़ा दिया,
वो मेरी जिंदगी की परछाई थी,फ़क़त अंधेरा नहीं था,

कुछ  शब्दों  से   उकेरा ज़ब  जिंदगी  की  तस्वीर को,
मेरी क़लम से  खूबसूरत,   फिर  कोई चितेरा नहीं था,

हो  गई  थी  मुक़म्मल, तब  मेरी  वो  अधूरी  ख़्वाहिश,
मेरी जिंदगी की रौशनी थी वो, सिर्फ़ सवेरा नहीं था।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #अधूरीख़्वाहिश 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोशायरी 
 Sunita Pathania  Ashutosh Mishra  vineetapanchal  Rameshkumar Mehra Mehra  Ravikant Dushe  Anshu writer  हिंदी कविता कविता कोश