Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा मन मधुशाला बन जाए जब प्रेम की गंगा बह जाए तेर

मेरा मन मधुशाला बन जाए
जब प्रेम की गंगा बह जाए
तेरे इश्क की राहों में ,
मेरा जीवन संवर जाए

तुझे ढढ़ती फिरू मै ख्यावो के गलियारो मे ।
कभी तो तू मुझे हकीकत मे मिल जाये ।
मै रास्ता निहारू तेरा न जाने कब से ।
तुझे एक वार मिलकर ,
 मेरे इंतजार की घड़ियां भर जाये।

तेरे नयनो मे खोकर ,  
मेरी दुनिया बदल जाये ।
तुझे सासो मे भरकर  ,
मेरी आत्मा महक जाये।

तेरी मुरली की तान पे ,
मेरी पायल छनक जाये ।
सावन में तेरे संग नचन को ,
मेरे कदम भी थिरक जाये।

मै गाऊ कोयल की कूक जैसे 
और नाचू मयूर से पंख फैलाकर ।
अबकी वार बारिश में ,
मेरा प्रीतम भी मिल जाए।

©Hema Shakya #Sawankamahina #preetam 
#radhakrishnalove #hemashakyaquotes #hemashakya #hemashakyastories #hema_thedreamfairy Parul (kiran)Yadav vineetapanchal Niaz (Harf) Kundan Dubey कवि आलोक मिश्र "दीपक"
मेरा मन मधुशाला बन जाए
जब प्रेम की गंगा बह जाए
तेरे इश्क की राहों में ,
मेरा जीवन संवर जाए

तुझे ढढ़ती फिरू मै ख्यावो के गलियारो मे ।
कभी तो तू मुझे हकीकत मे मिल जाये ।
मै रास्ता निहारू तेरा न जाने कब से ।
तुझे एक वार मिलकर ,
 मेरे इंतजार की घड़ियां भर जाये।

तेरे नयनो मे खोकर ,  
मेरी दुनिया बदल जाये ।
तुझे सासो मे भरकर  ,
मेरी आत्मा महक जाये।

तेरी मुरली की तान पे ,
मेरी पायल छनक जाये ।
सावन में तेरे संग नचन को ,
मेरे कदम भी थिरक जाये।

मै गाऊ कोयल की कूक जैसे 
और नाचू मयूर से पंख फैलाकर ।
अबकी वार बारिश में ,
मेरा प्रीतम भी मिल जाए।

©Hema Shakya #Sawankamahina #preetam 
#radhakrishnalove #hemashakyaquotes #hemashakya #hemashakyastories #hema_thedreamfairy Parul (kiran)Yadav vineetapanchal Niaz (Harf) Kundan Dubey कवि आलोक मिश्र "दीपक"
hemashakya2698

Hema Shakya

New Creator
streak icon1