White था अमावस जैसा जीवन मेरा । हुआ पूर्ण उस दिन जीवन मेरा जिस दिन चाँदनी रात में चाँद की रोशनी पड़ी मेरे चाँद पे । था ऐसा चाँद मेरा । नज़र पड़ी ऐसे की मानो सारी कायनात जुट गई हो हम दोनों को मिलाने मे । चाँद भी मेरे चाँद से जल रहा था कि उससे भी ज्यादा कोई खूबसूरत हो कैसे सकता हैं । था ऐसा चाँद मेरा । उस चाँदनी रात में उसके बालो की चमक ऐसे । की पूरी आकाशगंगा समाहित हो जैसे । उस चाँदनी रात में उसकी आँखों की रोशनी ऐसे की आकाश में तारे टिमटिमा रहे हो जैसे। था ऐसा चाँद मेरा । ©Utkarsh Gupta #moon_day #Moon #moonlight #ashiq #mohabbat #Chand