📚 *“सुविचार"*📝 🖊️ *“15/4/2022”*🖋️ ✍🏻 *“शुक्रवार”*📙 “जीवन” में “हास्य” (मुस्कान) अत्यंत आवश्यक होती है कहते है जीवन में “हास्य”(हंसी) और “मुस्कान” “औषधि” का कार्य करती है, हमें “स्वस्थ” रखती है किंतु हर एक “औषधि” की भांति इसके साथ भी ऐसा ही है,हर “औषधि” उचित मात्रा में उचित प्रकार से ली जाती है, यदि ऐसा नहीं होता है तो यही “औषधि” हमें “नुकसान” पहुंचा सकती है, अब आप सोचेंगे कि “हास्य” से क्या “हानि” पहुंच सकती है ? यदि आप किसी और पर “हंसते” है या उसके दुःख में हंसते है तो उससे उसके “हृदय को ठेस” पहुंचती है, और यदि हम इसी “हास्य”(मुस्कान) में सबको साथ लाकर “हंसते” है तो “आनंद” और “प्रसन्नता” बढ़ती है, तो कैसे “हंसना” चाहेंगे आप ? “किसी और के ऊपर” या “सभी के साथ मिलकर” चयन आपका है *“अतुल शर्मा*✍🏻 ©Atul Sharma 📚 *“सुविचार"*📝 🖊️ *“15/4/2022”*🖋️ ✍🏻 *“शुक्रवार”*📙 #“हास्य” (मुस्कान) #“औषधि”