Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चूड़ियों की छनछन में, तेरे एहसासों की जो आवा

White  चूड़ियों की छनछन में,
तेरे एहसासों की जो आवाज़ है..!
शहद सा घोलती कानों में,
गज़ब इश्क़-ए-अंदाज़ है..!

चाहतों की चाँदनी,
ख़ूबियों का आकाश..!
तेरी ओर बढ़ते क़दमों में,
मोहब्बत का रिवाज़ है..!

तुझसे ज़िन्दगी हसीं वादियों जैसी,
बहती बहारों में तू कल और आज है..!
अंत न समझना वसंत ये प्रेम का,
अल्फ़ाज़ों में तू सदैव सुन्दर आगाज़ है..!

गीत मनमीत रीत तू ही,
सिर का सुन्दर ताज़ है..!
मोहब्बत में लिखे कितने ही नग़्मों में,
तू बेहतरीन बेशक़ीमती साज है..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #Romantic #andaaz