Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वो जन्म लेते है , अपनी जन्मभूमि पर मिट जाने

White वो जन्म लेते है ,
अपनी जन्मभूमि पर मिट जाने के लिए ,
वह फ़ौजी है जनाब;
धर्म से ज़्यादा लोगों की रक्षा करना जानते है।।

रंगों में उन के तिरंगे की शान का लहूं दोंडता है,
हम जैसे लोगों की तरह २ दिन याद
 कर भुला देना दिन को,
यह नक़ाब खेल न कोई फ़ौजी खेलता है।।

वह फ़ौजी है जनाब,
अपनी जन्मभूमि के लिए;
न जाने कितनी बार गोलियां से; बे-खोफ़ ...!!
कफ़न ओढ़ने को तैयार हो ही जाता है।।

©I_surbhiladha
  #kargil_vijay_diwas #कारगिल_विजय_दिवस #फौजी #सुरभी_लड्डा #isurbhiladha #fauji #army #Soldier