Nojoto: Largest Storytelling Platform

दरअसल हर कोई अपने विरोधी की खटिया खड़ी करने पर तुल

दरअसल हर कोई अपने विरोधी की खटिया खड़ी करने पर तुला रहता है भले ही वह खुद गायब सामने वाला घटिया का इस्तेमाल तो दूसरी उसकी बनावट बनावट आदि के बारे में ठीक से नहीं जानता होगा चुनाव प्रचार में नेताजी बड़े जोर से कह देते हैं कि इस बार तो वे अपने दल के प्रतिनिधि की कटिया की खड़ी करके रख देंगे कुछ वर्ष पहले का इतिहास की टटोलने जब एक जनसभा के बाद उपस्थित श्रोताओं ने वहां बिछाई गई खाटू को लूट लिया था राजनीतिक पार्टी ने अपनी रैली में जरूर यह सोचकर जनता जनार्दन के लिए खटिया बिछाई होगी कि वह चुनाव में उनके निशाना वाला बटन दबाकर अपना खटिया था मगर अफसोस मतदाता खटिया ले उड़े धरतीपुत्र का जीवन का आधा जीवन खटिया पर ही उसके आसपास कट जाता है आज भी जब हम ग्रामीण क्षेत्र में जाते हैं तो सबसे पहले मेजबान हमारे लिए आते हैं फिर जलपान की व्यवस्था करते ऐसा नहीं किया जाता तो वह बहुत अपमानजनक माना जाता है सामने वाला है कि मैंने तो तेरे लिए खटिया खटिया अकेली खड़ी होने के पीछे कितना दुख था करुण रस घर के पुर्जों के अवसान के बाद गाय छतरी बिछाने के साथ एक घटिया की भी दान दी जाती है ऐसे कहा जाता है किस से संतान को बड़ा पुण्य मिलता है और मृत आत्मा को स्वर्ग में खटिया सुख नसीब होता है

©Ek villain #खटिया खड़ी करने वाली बात

#Nofear
दरअसल हर कोई अपने विरोधी की खटिया खड़ी करने पर तुला रहता है भले ही वह खुद गायब सामने वाला घटिया का इस्तेमाल तो दूसरी उसकी बनावट बनावट आदि के बारे में ठीक से नहीं जानता होगा चुनाव प्रचार में नेताजी बड़े जोर से कह देते हैं कि इस बार तो वे अपने दल के प्रतिनिधि की कटिया की खड़ी करके रख देंगे कुछ वर्ष पहले का इतिहास की टटोलने जब एक जनसभा के बाद उपस्थित श्रोताओं ने वहां बिछाई गई खाटू को लूट लिया था राजनीतिक पार्टी ने अपनी रैली में जरूर यह सोचकर जनता जनार्दन के लिए खटिया बिछाई होगी कि वह चुनाव में उनके निशाना वाला बटन दबाकर अपना खटिया था मगर अफसोस मतदाता खटिया ले उड़े धरतीपुत्र का जीवन का आधा जीवन खटिया पर ही उसके आसपास कट जाता है आज भी जब हम ग्रामीण क्षेत्र में जाते हैं तो सबसे पहले मेजबान हमारे लिए आते हैं फिर जलपान की व्यवस्था करते ऐसा नहीं किया जाता तो वह बहुत अपमानजनक माना जाता है सामने वाला है कि मैंने तो तेरे लिए खटिया खटिया अकेली खड़ी होने के पीछे कितना दुख था करुण रस घर के पुर्जों के अवसान के बाद गाय छतरी बिछाने के साथ एक घटिया की भी दान दी जाती है ऐसे कहा जाता है किस से संतान को बड़ा पुण्य मिलता है और मृत आत्मा को स्वर्ग में खटिया सुख नसीब होता है

©Ek villain #खटिया खड़ी करने वाली बात

#Nofear
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator