Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे घर में लोगों के सुख देख कर बड़ा दुख होता है..

मेरे घर में
लोगों के सुख देख कर
बड़ा दुख होता है...
उसने अपनी एजेंसी खोल ली है
उसने बड़ी गाड़ी ले ली है
फ्लैट में AC डलवाया
घर में काम करवाया २ १/२लाख का
खुद अपने को नहीं देख रहे है
दिन में ३ बार ठूस कर खाना खाते है
पर TV पर रेसिपी देख कर 
काजू बादाम खोवा डालते देख
जलन होती है
नौकरों को जानवर से बदतर
इस्तेमाल करते है
उनको अपने बाप की जागीर समझते है

कही वक्त पलट गया तो एक झाड़ू उठाने में
अपनी उमर को रोने लगेंगे
दूसरो पे इतना अत्याचार
और घर पे इतनी नकारात्मकता
होगी के कुंड के बच्चे कभी पनप नहीं पाते
भुक्तभोगी की बाते
सुनी और अच्छे विचार रखो
अपना रवविया बदलो
नही तो घिसठ घीसठ
कर मारोगे मौत भी
दूर भागेगी
और हम घरवालों का
रहना मुश्किल हो जायेगा
खुद तो मारोगे कुत्ते की मौत
पर इसमें हम खीच जायेंगे
जबरन को !

©KhaultiSyahi
  #Toxic  #myfamily  #bhuktbhogi #khaultisyahi #reality #truth #i #Promise #God #help me