Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज फिर लौट आया मैं तेरी गली में, दूर जाते ही मेरा

आज फिर लौट आया मैं तेरी गली में,
दूर जाते ही मेरा  दम घुटने लगता है।।
तोली है जब वफा तेरी अपनी वफा से,
देख वफा तोलाभर दिल टुटने लगता है।।
तूने भी मुझे यादों में सजा रखा है कहीं,
तभी तो मेरा भी मन मुडने लगता है।।
फिर से कोशिश कर तू मुझे भूलने की,
झूठ मूठ भूलेगी तो दिल जुडने लगता है।।

©Sheel Sahab
  #galiyaan 
#Galib 
#ravinandantiwari 
#sunil 
#Baki