Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त के साथ वो अपना महल छोड़ चले चंद कागजों की तला

वक्त के साथ वो अपना महल छोड़ चले
चंद कागजों की तलाश में वो अपना चमन छोड़ चले 

वक़्त के साथ बुढापे में जिन हाथों की लाठी बनना था उन्हे 
आज उन्हीं के हाथों में चंद कागज़ छोड़ चले 

अब आते हैं वो तो पतझड़ में बहारों की तरह 
सालों में हो कहीं वो ईद दिवाली की तरह 

लोग कहते हैं कि बेटियां पराई होती हैं 
वक्त के इस दौर में अब बेटे भी पराये हो चले 

चंद कागजों के लिए वो अपना चमन छोड़ चले 
वक्त के इस दौर में अब बेटे भी पराये हो चले 
✍azkjhs #azkjhs #Farzishayarazk #Nojoto #nojotoapp #nojotoofficial #shayari #urdupoetry #qoute
वक्त के साथ वो अपना महल छोड़ चले
चंद कागजों की तलाश में वो अपना चमन छोड़ चले 

वक़्त के साथ बुढापे में जिन हाथों की लाठी बनना था उन्हे 
आज उन्हीं के हाथों में चंद कागज़ छोड़ चले 

अब आते हैं वो तो पतझड़ में बहारों की तरह 
सालों में हो कहीं वो ईद दिवाली की तरह 

लोग कहते हैं कि बेटियां पराई होती हैं 
वक्त के इस दौर में अब बेटे भी पराये हो चले 

चंद कागजों के लिए वो अपना चमन छोड़ चले 
वक्त के इस दौर में अब बेटे भी पराये हो चले 
✍azkjhs #azkjhs #Farzishayarazk #Nojoto #nojotoapp #nojotoofficial #shayari #urdupoetry #qoute
azkjhs1009728103367

azkjhs

New Creator