मान हिन्दी भाषा का मान कम हो रहा, सामने है ये सवाल। केवल 'दिवस' पर ही याद आए हिन्दी, मुझे है मलाल।। एक दिन कर दिखावा, ना बनाएँ हिन्दी का उपहास, होठ खोले तो हो, हर शब्द में हिन्दी का शुद्ध प्रकाश। हिन्दी बोलना चाहो, तो ना बनो किसी ओर का दलाल। हिन्दी भाषा का मान कम हो रहा, सामने है ये सवाल। गलतियों से सीखना, हर मनुष्य की आदत है यहाँ, अशुद्धियों को ना दोहराने से, सौन्दर्य से भरा दिखे जहाँ। कमियों के साथ रहकर, ना बने खुद जी का जंजाल। हिन्दी भाषा का मान कम हो रहा, सामने है ये सवाल। किया जिस भाषा ने आजादी का सफर अत्यन्त सरल, मिलावट कर के, उसी भाषा को बना दिया ठोस से तरल। प्रकृति के नियमों पर चलकर ही, हल होंगे सारे सवाल। हिन्दी भाषा का मान कम हो रहा, सामने है ये सवाल। एक ही भाषा में हो बात, हर ओर से मन यह कह रहा। हिन्दी से हुआ प्रारंभ, पर अंत में कुछ ओर ही चल रहा। शुद्धता अपनाने से ही, अपना देश कर सकेंगा कमाल। हिन्दी भाषा का मान कम हो रहा, सामने है ये सवाल। हिन्दी दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳🌷🌹💞🙏🙏 मान हिन्दी भाषा का मान कम हो रहा, सामने है ये सवाल। केवल 'दिवस' पर ही याद आए हिन्दी, मुझे है मलाल।। एक दिन कर दिखावा, ना बनाएँ हिन्दी का उपहास, होठ खोले तो हो, हर शब्द में हिन्दी का शुद्ध प्रकाश।