Unsplash "उम्मीद का दीपक" पथरीली राहों में, सूरज जब छुप जाता है, मन के आकाश में अंधेरा सा छा जाता है। पर एक दीपक, दिल के कोने में जलता है, उम्मीद का सुराग हर कोने में रखता है। हर ठोकर एक सबक सिखाने आती है, हर मुश्किल मंज़िल के पास ले जाती है। हार का नाम बस तब तक रहता है, जब तक साहस के कदम रुकता है। चलो जलाएं वो दीपक, जो बुझने ना पाए, हर बाधा को पार कर, जीवन को अपनाए। हर नई सुबह एक नई शुरुआत लाएगी, तुम्हारी मेहनत ही तुम्हें चमकाएगी। ©Sandeep L Guru "उम्मीद का दीपक" #leafbook Dr Udayver Singh #viral #Nojoto #peotry hindi poetry on life love poetry in hindi