Nojoto: Largest Storytelling Platform

सारा कुसूर तुम्हारा क्यूं की औरत का जन्म तुम्हारा

सारा कुसूर तुम्हारा
क्यूं की औरत का जन्म तुम्हारा

कहानी _प्रथम भाग
अनुशीर्षक में पढ़े..

©Mamta Singh
  ग्राम कचहरी की सभा लगी हुई थी। समान्य दिनों की अपेक्षा आज भीड़ कुछ ज्यादा ही थी। पूरी सभा में सिर्फ पुरुष हीं थे। महिला सरपंच की जगह  सरपंच पति। महिला सचिव की जगह सचिव पति,और महिला पंच की जगह पंच पति।
न्याय मित्र के रूप में मौजूद मैं वहां अकेली महिला थी।
सभा स्थल से थोड़ी दूरी पर बहुत सारी महिलाएं अलग-अलग समूहों में खड़ी होकर आपस में फुसफुसा कर बातें कर रही थी।
    सभा की कमान संभालते हुए सरंपच पति तत्कालीन मामले की जानकारी देना प्रांरभ किया।उनके अनुसार मुसहर टोली के विसुनदेव ने अपनी पत्नी फगुनी
mamtasingh9974

Mamta Singh

Bronze Star
New Creator

ग्राम कचहरी की सभा लगी हुई थी। समान्य दिनों की अपेक्षा आज भीड़ कुछ ज्यादा ही थी। पूरी सभा में सिर्फ पुरुष हीं थे। महिला सरपंच की जगह सरपंच पति। महिला सचिव की जगह सचिव पति,और महिला पंच की जगह पंच पति। न्याय मित्र के रूप में मौजूद मैं वहां अकेली महिला थी। सभा स्थल से थोड़ी दूरी पर बहुत सारी महिलाएं अलग-अलग समूहों में खड़ी होकर आपस में फुसफुसा कर बातें कर रही थी। सभा की कमान संभालते हुए सरंपच पति तत्कालीन मामले की जानकारी देना प्रांरभ किया।उनके अनुसार मुसहर टोली के विसुनदेव ने अपनी पत्नी फगुनी #समाज

148 Views