Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सवाल ये है  ख़ामोश है मेरी-तुम्हारी आत्मा, य

White सवाल ये है 
ख़ामोश है मेरी-तुम्हारी आत्मा,
ये चुपी कब तक निभाओगे?

आज किसी और ने अपनी बेटी को खोया हैं,
तुम कब उसके लिए लड़ने सड़कों पर आओगे?

ये क्रम ऐसा ही है,
याद रखना नहीं उठाओगे आवाज,
तो नम्बर सबका आयेगा।
                                      ----------आनन्द

©आनन्द कुमार 
  #सवाल_ये_है 
#आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi